जयपुर, 28 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज जयपुर में अपने जनसंवाद केंद्र पर आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसुनवाई की।
जन सुनवाई के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में भरतपुर जिले के ब्रज चौरासी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर संत विजयदास द्वारा किये गए आत्मदाह मामले को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा गठित की गई कमेटी सदस्य पूर्व मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने डॉ. सतीश पूनियां को आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में रिपोर्ट सौंपी।