मुम्बई, 29 जून । वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की साझा बैठक 13और 14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बेंगलूरू में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में बीजेपी के खिलाफ उठाई जाने वाली रणनीति पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा ।
गौरतलब है कि पूर्व में यह बैठक शिमला में प्रस्तावित थी । विपक्षी दलों द्वारा वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए तैयार की जाने वाली रणनीति की यह दूसरी बैठक होगी ।पूर्व में यह बैठक पटना में हुई थी ।