पत्रकार (ZEE NEWS) मनोज माथुर का निधन

Journalist -Zee- TV -Manoj- Mathur- passes- away-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 19 सितम्बर । जी मीडिया समूह के रीजनल चैनल Zee Digital Rajasthan में एडिटर के पद पर कार्यरत  कार्यरत युवा पत्रकार मनोज माथुर का कल रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
माथुर पिछले कुछ समय से जी टीवी के नोएडा स्थित कार्यालय में पद​स्थापित थे । जहां कल उनका निधन हो गया ।विनम्र, मिलनसार और यारों के यार ZEE TV  संपादक माथुर के निधन का समाचार मिलते ही पत्रकार जगत और उनके प्रशंसक अंचभित रह गए ।

मनोज माथुर जी हमेशा सम्पर्क में रहे , विगत हिन्दी दिवस पर ही हरिशंकर परसाई की लाइंस ​हिन्दी दिवस के दिन, हिन्दी बोलने वाले, हिन्दी बोलने वालों से कहते है कि हिन्दी में बोलना चाहिए । सन्देश मिला । उस समय ऐसा नहीं लगा कि मनोज जी का यह अन्तिम सन्देश होगा । श्री मनोज माथुर जी को विनम्र श्रद्धांजलि… ईश्वर..यह कठोर वज्रपात परिवार जनों को सहने की शक्ति प्रदान करें। मनोज जी का जाना… पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति, जिसकी भरपाई मुश्किल है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर ने मनोज माथुर के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है ।