जयपुर, 06 मई, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ‘जॉय ई-बाईक’ ने जयपुर में अपना शोरूम आज से आरंभ किया है ।
डिस्ट्रीब्यूटर-डीलर मॉडलके पुनर्गठन के तहत कंपनी ने आज जयुपर मेें अपने एक्सक्लुज़िव डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम का उद्घाटन किया। ड्रीम्ज़ ईवी वल्र्ड के बैनर तले खोला गया यह शोरूम तालुका-ज़िला डीलरों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में कंपनी का पहला कदम है।
कंपनी का नया डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम ड्रीम्स ईवी वल्र्ड, मंगलम रेडिएन्स, एयरपोर्ट प्लाज़ा, जयपुर, राजस्थान में स्थित है। 3500 वर्गफीट में फैला यह शोरूम सभी सेल्स एवं सर्विस सुविधाओं से युक्त है, जो राज्य में ब्राण्ड की पहुंच बढ़ाने में मददगार होगा।