कैलाश गहलोत पेश करेंगे बजट

Kailash- Gehlot- will- present -the- budget-delhi-india

नई दिल्ली, 28 फरवरी । दिल्ली सरकार का अगले वित्त वर्ष का बजट कैलाश गहलोत पेश करेंगे ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैलाश गहलोत को गृह, वित्त समेत 8 विभाग और राजकुमार आनंद को  शिक्षा समेत 10 विभाग सौपे गये है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास जो विभाग थे उनमें से 8 विभाग कैलाश गहलोत और 10  विभाग राजकुमार आंनद को आज दे दिये है ।

कैलाश गहलोत को वित्त विभाग दिये जाने के कारण गहलोत ही दिल्ली सरकार का अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे ।

आपको पता होगा कि सीबीआई रिमांड में चल रहे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली जेल में बंद सत्येन्द्र जैन ने आज अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था ।File photo courtesy social media