जयपुर 13 सितम्बर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने शाहपुरा (भीलवाडा) से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कैलाश मेघवाल को निलम्बित कर इस मामले को अनुशासन समिति के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत को आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है ।
गौरतलब है कि कैलाश मेघवाल ने 29 अगस्त को भाजपा राजस्थान कौर कमेटी के सदस्य एवं आगामी 2023 में भाजपा राजस्थान चुनाव संकल्प समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल पर सार्वजनिक सभा में आरोप लगाये थे । आरोप लगाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।