जयपुर, 16 नवम्बर । रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर-भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस रेलसेवा का नीबकरोरी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14723, कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस रेलसेवा 17.11.22 से कानपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नीबकरोरी स्टेशन पर 21.16 बजे आगमन एवं 21.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14724, भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस 16.11.22 से भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा नीबकरोरी स्टेशन पर 05.00 बजे आगमन एवं 05.01 बजे प्रस्थान करेगी।
नोटः. उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।