मैसूर, 7 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस आजकल लोगों को झूठी गारंटियां दे रही है।
मोदी ने मैसूर में आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लेकिन कांग्रेस इस बात का कभी जवाब नहीं देते कि 50 साल पहले जो उसने गरीबी हटाने की गारंटी दी थी उसका क्या हुआ?
उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के लिए ये चुनाव नया इतिहास रचने का चुनाव है। ये चुनाव कर्नाटक को पूरे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है और मुझे इस बात की खुशी है कि इस महायज्ञ के लिए कर्नाटक के लोगों ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर ही भरोसा किया है।