जयपुर, 12 अक्टूबर। करवा चौथ के उपलक्ष्य में करवा चौथ के रंग पिया प्रेम के संग कार्यक्रम में कपल स्पेशल रैंप वॉक पति-पत्नी ने कैटवॉक करते हुए रैंप पर जलवा दिखाया।
विजेता रही जिऐना सिंह, रितु शर्मा, प्रणीता शर्मा , प्रिति कुलेष्ठ रही। कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया। कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की चमक धमक नजर आई। महिलाओं ने सिंगिंग कॉम्पीटीशन में अपनी आवाज का जादू चलाया। वहीं डांसिंग की सोलो व ग्रुप परफॉर्मेंस में राजस्थानी लोकनृत्य और वेस्टर्न संगीत पर शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही प्रतिभागियों से डांडिया क्वीन करवा चौथ क्वीन, आइकॉनिक फेस के टाइटल भी दिए गए।