चित्रांगना लेडीज क्लब का दीपावली स्नेह मिलन2023

kayastha -chitrangana- ladies -club's -diwali- affection- meet2023-ajmer-kayasthatoday-rajasthan-india

अजमेर, 6 नवंबर । अजमेर के ख्यातनाम चित्रांगना लेडीज क्लब का दीपावली स्नेह मिलन 2023 आगामी 18 नवंबर को होगा। इस कार्यक्रम में संस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है।

चित्रांगना लेडिज क्लब की विशेषता है कि वे प्रतिवर्ष जो यह कार्यक्रम आयोजित करते हैं, उसमें कोई भी मुख्य अतिथि नहीं होता है। क्लब की सचिव रेनू माथुर ने बताया कि हमारे क्लब का मानना है कि वहां आने वाला हर एक कायस्थ बंधु हमारे लिए मुख्य अतिथि है। इसीलिए हम किसी का माल्यार्पण नहीं करते हैं।

प्रतिवर्ष कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष श्रीमती बीना नाग के द्वारा गणेश जी और चित्रगुप्त जीके समक्ष द्वीप प्रज्वलित करने के साथ होती हैं। प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम में अजमेर के सभी कायस्थ बंधु सम्मिलित होते हैं। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में अजमेर की महिलाएं , बालक और बालिकाएं बढ चढ कर भाग लेते है ।