कायस्थ जनरल सभा ने गणेश जी को निमंत्रण दिया

Kayastha- General- Assembly -invited -Ganesh ji-Shree -Chitragupta ji- Jayanti- Inaugurated -the -poster- jaipur-rajasthan-india

जयपुर 19 अप्रैल। कायस्थ जनरल सभा जयपुर के बैनर तले कायस्थ समाज अपने आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी भगवान की जयंती समारोह धूमधाम से मनायेगें ।कायस्थ जनरल सभा ने आज समारोह का पहला निमंत्रण मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को दिया ।

कायस्थ जनरल सभा जयपुर के महासचिव अनिल माथुर ने बताया कि कायस्थ समाज गंगा सप्तमी चित्रगुप्त जयंती पर बापू नगर स्थित पार्क से शोभा यात्रा रवाना होकर मुख्य मार्गो से होती हुई बापू नगर स्थित श्री चित्रगुप्त ज्ञान मन्दिर पहुंच कर समाप्त हो जाएगी । भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रक्टोत्सव समारोह के तहत 30 अप्रैल को बिरला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

कायस्थ जनरल सभा के पदाधिकारियों ने दोनों कार्यक्रम का निमंत्रण श्रीगणेश जी को देकर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया ।इस अवसर पर देवेंद्र सक्सेना मधुकर,अवध बिहारी माथुर,राधामोहन माथुर,डी पी सक्सेना,राजेश माथुर,गोपी मोहन माथुर,एम बी माथुर, मुकेश दत्त माथुर , दिनेश माथुर मौजूद थे।