नीमकाथाना, 09 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नीमकाथाना को जिला बनाया है। इससे आमजन की मुख्यालय से दूरियां कम हुई हैं और विकास कार्यों में तेजी आई है।
उन्होने कहा कि नीमकाथाना से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य कराए है। स्वास्थ्य, शिक्षा सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ किसानों, पशुपालकों सहित हर वर्ग के उत्थान में योजनाओं को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में 10 योजनाओं के जरिए हर घर को लाभान्वित किया है। अब 7 गारंटी लेकर आए हैं।
गहलोत गुरुवार को नीमकाथाना जिले के नेहरू पार्क में ‘‘कांग्रेस गारंटी संवाद‘‘ और कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुरेश मोदी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र और बजट घोषणाओं में किए वादों को पूरा किया है। यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी अभी तक आपके विश्वास पर खरे उतरे हंै, तभी पार्टी ने फिर उन्हें आपका उम्मीदवार बनाया है। अब आप अपने बहुमूल्य वोट देकर इन्हें विजयी बनाएं।