खादी मेला परवान पर

Khadi -Mela- at- Parwan-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 12 जनवरी ।जयपुर के खादी और ग्रामाद्वोग संस्थान की ओर से खादी मेले के समापन में दो दिन बाकी है । मेले में खादी उत्पाद पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है ।

मेले के समापन का समय नजदीक होने और मकर संक्रान्ति में एक दिन बाकी रहने के कारण आज खरीददारों ने जमकर खरीददारी की । मेला स्थल पर खरीददारों ने तिल्ली के तेल, आचार और मेवों की खरीददारी की । मेले में खादी उत्पाद की भी खरीददारी हो रहीं है ।