हैदराबाद, 2 नवम्बर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए मतदान का कार्यक्रम जारी किया गया है, लेकिन गुजरात के लिए मतदान कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है क्योंकि पीएम मोदी को वहां कई और पुलों का उद्घाटन करना है जैसा एक पुल मोरबी में ढह गया।
तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी और टीआरएस के बीच गठजोड़ का आरोप भी लगाया।खड़गे ने कल भारत जोडो यात्रा के दौरान जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी । खड़गे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हर दिन झूठ फैला रहे है ।