खाटूश्यामजी , 5 फरवरी ।करीब ढाई महिने के लम्बे इंतजार के बाद खाटूश्याम जी कल 6 फरवरी को मध्याहन सवा चार बजे से आम भक्तों को दर्शन देंगे ।
श्री श्याम मन्दिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह के अनुसार सुलभ एवं सुगम दर्शन प्रबंध के लिए 13 नवम्बर22 को श्याम बाबा मन्दिर को आम दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था, अब कल से फिर आम भक्तों के लिए खोला जा रहा है ।