किड्स मेराथन में बच्चो ने दिखाया जज़्बा

Children- showed -their -spirit -in -Kids -Marathon-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 20 नवंम्बर। यूँ तो संडे हर हफ्ते आता है पर ये संडे कुछ ख़ास रहाआज सुबह जैसे जैसे सूरज अपनी दस्तक देने लगा वैसे वैसे नन्हे कदम अपने पेरेंट्स के साथ फ्रेश और एक्टिव मूड के साथ वीटी रोडमानसरोवर पहुंचने लगे।

कई दिनों की प्रैक्टिस के बाद आज मौका था टीम एयू  जयपुर मैराथन  द्वारा आईआईइएमआर , वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट , रयान इंटरनेशनल स्कूल व आकाश बायजूस के सहयोग से किड्स मैराथन के  आयोजन का । हौसलेजश्न और कॉज़ के साथ 60 स्कूल के 4000 से ज़्यादा बच्चो ने किडस मैराथन में लिया हिस्सा ।

रन को एयू जयपुर मैराथन के आयोजक  पं. सुरेश मिश्रा , निदेशक हेल्थ सुरेश नवल , वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी पंकज ओझा , अंतर्राष्ट्रीय वोंलिबल खिलाडी  रमा पांडे , एयू  जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ,मनिपाल हॉस्पिटल के बिज़नस हेड अनुराग दीक्षित  और जयपुर रनरस के को फाउंडर रवि गोयनका ने फ्लैग ऑफ़  किया

मैराथन की शुरुआत मानसरोवर स्थित विटी रोड से हुई। जयपुर के लगभग 60 स्कूल से 4000 से अधिक बच्चों ने इस किड्स मैराथन में अलग-अलग श्रेणियों में दौड़ लगायीअंडर 18 के केटेगरी में किमीअंडर 16 केटेगरी में किमीअंडर 12 केटेगरी में किमी और  साल तक के बच्चों ने अपने पेरेंट्स के साथ किमी की दौड़ पूरी की। रूट पर स्टूडेंट बैंड ने अपनी प्रस्तुति से सभी रनर्स का उत्साहवर्धन किया और नन्हे कदम जब दौड़े तो रूट पर मौजूद लोगों ने भी उनको चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस अवसर पर पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर शहर के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करते हुए बच्चों को दौड़ते देखना सुखद अनुभूति रही. जयपुर शहर अंतराष्ट्रीय पहचान रखता है और इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास हम सभी जयपुरवासियों को करते रहना चाहिए.

एयू  जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि ये किड्स मैराथन आगामी  फरवरी  को होने वाली भारत  की सबसे बड़ी मैराथन  जयपुर मैराथन के प्री इवेंट के तहत की गयी. आज विनर रहे सभी बच्चों को आगामी एयू  जयपुर मैराथन में फ्री एंट्री दी जायेगी.रयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कटियार टीम विजेता  बनने पर ख़ुशी प्रकट की और सभी का स्वागत किया और आयोजन में हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया