लालू यादव परिवार की दिक्कते बढी, CBI ने पेश की चार्जशीट

Lalu -Yadav -family's-Lalu-Yadav-Rabri-Devi-and-Tejashwi-Yada- trouble- increased- CBI- presented -charge -sheet-delhi-bihar-india

नई दिल्ली,3 जुलाई । सीबीआई ने  नौकरी के बदले  जमीन के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव उनकी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी और पुत्र उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  और अन्य के खिलाफ यहां की एक अदालत में  चार्जशीटस(नया आरोप पत्र) पेश की है ।
सीबीआई ने इस मामले की प्राथमिक दर्ज कर जांच की थी । लालू यादव पर आरोप है कि नौकरी का लालच देकर लोगों से उनकी जमीने ले ली थी । जांच में राबडी देवी और तेजस्वी सिंह और अन्य को भी इस मामले में शामिल मानते हुए चार्जशीट पेश की है ।

तेजस्वी प्रसाद यादव एक राजनेता तथा वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री है व बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक है। वे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के पुत्र है।