अजमेर, 14 जून, बुधवार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने आज अजमेर विकास प्राधिकरण का भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) प्रवीण तत्ववेदी को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके भूखण्ड का मौका मुआयना कर आवासीय पट्टे का नियमन करवाने की एवज में प्रवीण तत्ववेदी भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) 25 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।
एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, अजमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस राकेश कुमार वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर प्रवीण तत्ववेदी पुत्र स्व.श्रीगोपाल तत्ववेदी, निवासी 13, शिव शक्ति काॅलोनी, कृ ष्णा काॅलोनी, मदनगंज, किशनगढ़, जिला अजमेर हाल भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर को परिवादी से 20 हजाररूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के ठिकानों पर सर्च की जा रही है । ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है ।