जयपुर, 25 जुलाई | सेना भर्ती कार्यालय अलवर और भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर के उम्मीदवार सेना भर्ती (अग्निवीर) 2022 23 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 अगस्त है |
उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की वे Join Indian Army वेवसाइट पर लॉग – इन कर के अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें कि आपके आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है और आपके विरुद्ध कोई सत्यापन लंबित नहीं है | अन्यथा आवेदन अंतिम समय में खारिज हो सकता है |