अजमेर, 18 जुलाई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अजमेर में युवा आक्रोश महाघेराव जनसभा कर लोक सेवा आयोग का महाघेराव प्रदर्शन किया।इस दौरान पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया ।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने युवाओं पर लाठी चार्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो हम इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। युवाओं के हक के लिए लडने वालों पर लाठीचार्ज हो रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस लाठीचार्ज करके युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती।