जयपुर,14 जून ।नलिनी फाउण्डेशन ने प्रतिभावान विघार्थियों को पढाई में आर्थिक बाधा को दूर करने के लिए नलिनी शिक्षा छात्रवृति योजना शुरू की है ।
फाउडेंशन के अध्यक्ष राधे गोविन्द माथुर और संयोजक डा नरेश दत्त माथुर ने आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में संवाददाताओं को बताया कि समाज के प्रतिभावान विघार्थियों जिनको आर्थिक संकट के कारण अपना अध्यापन आगे जारी रखने में आ परेशानी को दूर करने के लिए नलिनी छात्रवृति योजना के तहत मदद करेगा ।
माथुर ने कहा विघार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने का उदेश्य,भविष्य की योजनाएं ,माता पिता का रोजगार, उनके आय का विवरण, भाई बहन किस कक्षा में शिक्षा ग्रहण का रहे है , अन्य संस्था से छात्रवृति प्राप्त की है क्या,कक्षा 5 के बाद का परिणाम, माता पिता की मासिक आय 5 लाख रूपए से कम होनी चाहिए , गत परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने चाहिए ।
माथुर के अनुसार फाउडेंशन छात्रवृति के तहत विघार्थी को टयूशन फीस, किताब कापी का खर्च प्रदान किया जयेगा । छात्रवृति के योग्य पात्रों का चयन फाउडेंशन की ओर से गठित समिति करेगी ।
सचिव निकिता शर्मा ने कहा नलिनी फाउडेंशन की छात्रवृति योजना के तहत यदि कोई भामाशाह विघार्थी को गोद लेना चाहता है तो उन्हे इसका अवसर दिया जाएगा । भामाशाह इसके योगदान के तहत आयकर में 80 जी के तहत 50 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते है । अधिक जानकारी के लिए राधे गोविन्द माथुर 98280 71297 पर सम्पर्क कर सकते है ।
नलिनी फाउडेंशन अपील करता है कि यदि आपके आस पास योग्य एवं प्रतिभाशाली विघार्थी जिसका अध्ययन आर्थिक तंगी की वजह से आगे नहीं पढ पा रहा है तो हमारे तक पहुंचाने में मदद करे । ताकि नलिनी फाउडेंशन प्रतिभाशाली विघार्थी के भविष्य को सवारने में मदद कर सके ।