Jaipur जयपुर, 9 जनवरी । सुप्रसिद्घ वरिष्ठ लेखिका डा. सूर्य बाला (मुम्बई ) अध्यक्ष, मुख्य अतिथि नन्द भारद्वाज ,विशिष्ठ अतिथि प्रबोध गोविल, सुधीर सोनी ने आज यहां एक समारोह में विल्सन कालेज मुम्बई की हिन्दी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा.उषा कीर्ति राणावत की पुस्तक ,पधारो म्हारे देश,का लोकार्पण किया ।
नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर की संस्थापक अध्यक्ष वीना चौहान ने यह जानकारी दी । डा राणावत की अनेक पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है ।
डा सूर्यबाला जी ने कहा कि महिलाओं को अपने आराम के समय में कटौती कर, लिखना पड़ता है। वहीं नन्द भारद्वाज और प्रो गोविल ने उपन्यास के आरे में विस्तार से जानकारी दी । डा सुधीर सोनी ने विश्व मंच पर हिन्दी भाषा के फहराते परचम पर गर्व करना बताया। डा.उषा कीर्ति राणावत ने संघर्षशील भारतीय नारी पर प्रकाश डाला।
मंच संचालन, डा. रानी तंवर ने किया,धन्यवाद ज्ञापन नीलम सपना शर्मा ने किया। विमोचन समारोह में साहित्यकार अश्विनी शर्मा, श्रीमती राजचतुर्वेदी,रूकमणी भारद्वाज ,श्रीमती शारदा शर्मा, शकुन्तला शर्मा,मंजू कपूर, आशा शर्मा अँशु, कमलेश शर्मा, निर्मला गहलोत, साधना रस्तोगी, विनय प्रभा जैन ,शीलवंत कौर, नन्दिनी पंजवानी, पार्वती भगवानी , माला कौशल रमा भाटी, , अनिता सिंह, आशा सक्सेना,व अन्य अनेक लेखक लेखिकाए थी।
लेखिका उषा राणावत व सूर्यबाला ने गुलाबी नगरी को आत्मीयता वाली नगरी बताते हुए कहा कि नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान बहनों की रचनात्मकता को निरन्तर बढा़ रहा है। यह इस संस्थान का बहुत बढिया व महत्व पूर्ण कदम है।