कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए

bjp-Left -Congress -and -joined -BJP -subhash -mehehrya-sikar-rajasthan-india

सीकर,19 मई । राजस्थान में इस साल के अंत में विधान सभा चुनाव है । चुनाव को देखते हुए पार्टी से रूठने का दौर शुरू हो गया है । इसी क्रम में आज भाजपा की विचारधारा एंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए आज जयपुर प्रदेश कार्यालय में तीन बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता सुभाष महरिया, एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. नरसी किराड, पूर्व डीजीपी गोपाल मीणा, पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा, पूर्व आईएएस पृथ्वीराज मीणा, पूर्व कमिश्नर भारतीय राजस्व सेवा सीआर मीणा और गंगापुर सिटी के हेमंत शर्मा ने अपने सैंकडो समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड और उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने इन सभी के गले में भाजपा का दुपट्ठा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।

कांग्रेस छोडकर भाजपा में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम की लडाई बढती कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार अब खुलेआम हो रहा है। कांग्रेस के मंत्री खुले मंचो से सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर चुके हैं।
सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमजोर सरकार के दिन लद चुके हैं। कार्यकर्ताओं के जूनून को देखकर स्पष्ट है, कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को संगठित होकर पार्टी हित में काम करने के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने भ्रष्टाचार को खुद ही कबूल कर लिया। कांग्रेस में ना तो नैतिकता बची है ना ही शिष्टाचार।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सुभाष महरिया, नरसी किराड, पीआर मीणा,गोपाल मीणा और रामदेव सिंह खैरवा का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रभारी आनंद शर्मा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।