अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास

Life- imprisonment- to -three- convicts- including -Atiq -Ahmed-uttar-pradesh-india

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश: 28 मार्च । प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा के अलावा एक एक लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया है। आज ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी को दोषी करार दिया है। मामले में अशरफ समेत सात आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया ।फोटो साभार सोशल मीडिया