जयपुर, 28 फरवरी । पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान का मौसम बदल रहा है । आने वाले दिनों में 5 से अधिक जिलोें में अधंड के साथ हल्की बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग का कहना है कि बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर में आने वाले दिनों में धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है ।
जयपुर में आज देर शाम मौसम में ठंडक महसूस की गई ।तेज हवाए चलने से गुलाबीनगरी वासियों को गर्मी से राहत मिली ।