साहित्यकार इकराम राजस्थानी देश की पहली बाल साहित्य अकादमी के चेयरमैन

Literary- writer- Ikram -Rajasthani -is- the -chairman- of- the- country's- first- Children's- Sahitya- Akademi.-jaipur

जयपुर, 25 अगस्त ।देश के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार इकराम राजस्थानी ने बुधवार को जयपुर के अकादमी संकुल में प्रथम बार बनी पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला।

इस अवसर पर इकराम राजस्थानी ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस भावना और विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा है उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बच्चे हमारे देश के भावी कर्णधार हैं। उन्हें नेहरू जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप रचनात्मक प्रवृतियों से जोड़ने के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे। यह अकादमी देश की पहली बाल साहित्य अकादमी है।

अकादमी के नोडल आफिसर संजय झाला ने इकराम राजस्थानी को अपने नए पद का कार्यभार संभलवाया। इस अवसर पर ललित कला अकादमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी, कवि वरुण चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, वसीम अकरम कुरैशी, समाजसेवी इकबाल कोहरा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।