लिव-इन रिलेशनशिप अपराध को जन्म दे रहे हैं । केन्द्रीय मंत्री

Union -Minister -of -State -for -Housing -and -Urban -Affairs -Kaushal -Kishor

नई दिल्ली, 17 नवम्बर ।केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप अपराध को जन्म दे रहे हैं और सुझाव दिया कि शिक्षित लड़कियों को ऐसे रिश्तों में नहीं आना चाहिए।

कौशल किशोर ने आफताब पूनावाला द्वारा श्रद्धा वाकर का बेरहमी से कत्ल करने की घटना के परिपेक्ष्य में यह बात कही है ।

कौशल किशोर ने श्रद्धा वाकर हत्या मामले का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षित लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप के लिए माता-पिता को छोड़ने के लिए जिम्मेदार हैं, जिससे अपराध को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सुझाव दिया कि उन्हें इसके बजाय कोर्ट मैरिज करनी चाहिए। यह लड़कियों की भी जिम्मेदारी है, क्योंकि वे अपने माता-पिता को छोड़ देती हैं, जिन्होंने उन्हें वर्षों तक पाला है। वे लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों रह रही हैं।

उन्होने कहा कि यदि उन्हें ऐसा करना ही है, तो इसके लिए उचित पंजीकरण होना चाहिए। अगर माता-पिता सार्वजनिक रूप से ऐसे रिश्तों के लिए तैयार नहीं हैं, तो आपको कोर्ट मैरिज करनी चाहिए और फिर साथ रहना चाहिए।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कौशल किशोर को महिलाओं को दोष देने वाली उनकी टिप्पणी के लिए तुरंत मंत्री परिषद से बर्खास्त करने की मांग की।साभार सोशल मीडिया