श्री गलता जी में झूले में विराजे भगवान ।

Lord -sitting -in- a- swing -in- Shri -Galta ji.-jaipur-rajasthan

जयपुर, 30 जुलाई । उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलता जी में पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में भगवान का झूला उत्सव आज से प्रारम्भ हुआ ।

युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि अगले 13 दिनों ( श्रावण पूर्णिमा ) तक भगवान श्री सीताराम जी, श्री रामलला जी, श्री ज्ञान गोपाल जी, श्री श्रीनिवास जी अति आकर्षक सुसज्जित झूले में विराजमान रहेंगे। भाद्रपद के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा दिनाँक 13 अगस्त को भगवान झूलों से गर्भगृह में विराजमान होंगे। भगवान के दर्शनार्थ नित्य सैंकड़ों श्रद्धालु गलता जी आ रहे हैं। श्रावण की सप्तमी को तुलसी जयन्ती व फूल बंगला उत्सव मनाया जाएगा।