एनकाउंटर में माफिया अतीक अहमद का बेटा और शूटर ढेर

झासी : उत्तर प्रदेश : 13 अप्रैल । उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ विंग ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को आज मार गिराया। दोनों फरार अपराधियों पर पुलिस ने पांच पांच लाख रूपए का इनाम घोषित कर रखा था ।

जानकार सूत्रों के अनुसार असद और शूटर गुलाम मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड कैसे हुई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है । उत्तर प्रदेश पुलिस को फरार दोनों कुख्यात अपराधियों की काफी दिनों से तलाश थी । यह एनकाउंटर उमेश पाल की हत्या के 48 दिन बाद हुआ है ।फोटो साभार सोशल मीडिया