कत्थक की शानदार प्रस्तुतिने मनमोहा

Magnificent performance of Kathak

जयपुर,18 जुलाई । नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज जयपुर की उभरती कथक नृत्यांगना सुचि बाठिया ने जयपुर घराने का शुद्ध कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहा l

नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार सुचि ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत पंच देव स्तुति से की उसके बाद तीन ताल में आमद, परण, चक्कर दार परण, छेड़छाड़ की गत, तिहाई और रेला की शानदार प्रस्तुति से जयपुर घराने का शुद्ध कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी lअंत में ठुमरी छोड़ो छेड़ो ना कन्हाई पर भावपूर्ण कत्थक नृत्य किया l कार्यक्रम का संचालन रमेश पुरोहित ने किया l
कैमरा जितेंद्र शर्मा, प्रकाश मनोज स्वामी, मंच सज्जा धृति शर्मा अंकित शर्मा नोनु और जीवितेश शर्मा का रहा