महेंद्र सिंह सिसोदिया नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक बने

Mahendra- Singh -Sisodia- became -the -State- Director- of- Nehru -Yuva -Kendra- Sangathan-jaipur-rajasthan-india

Jaipur जयपुर, 9 जनवरी । युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के  संस्थान नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर राजस्थान में  महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राज्य निदेशक पद पर प्रमोशन उपरांत आज राज्य निदेशक का कार्यभार संभाला लिया।

सिसोदिया ने राजस्थान के  झालावाड़, कोटा, बूंदी, जयपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बारा, उदयपुर, भरतपुर, दौसा, टोंक  आदि जिलों में जिला युवा अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है।

इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र दिल्ली के निदेशक डॉ. भुवनेश जैन, एस. पी. पटनायक, क्षेत्रीय निदेशक  श्रीकांत पांडे, एस. एस. जोशी,   संयुक्त निदेशक प्रकाश वेद,  प्रभात वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।