राजस्थान के प्रमुख बांध लबालब

Major- Dams -of- Rajasthan-over-flow

जयपुर, 24 अगस्त । राजस्थान में सक्रिय मौसम तंत्र की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश होने से बाढ के हालात बने हुए है ।
प्रदेश के अनेक प्रमुख बांधों में पानी तेजी से आने के कारण उनके दरवाजे खोले गये हे जबकि कोटा समेत कई इलाकों में निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है , सैकेडों घरों में पानी भर जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए है ।

प्रदेश के 12 जिलों में बारिश आफत बनी हुई है । हालात से निपटने के लिए एसडीआरएफ समेत जिला प्रशासन के बचाव दल पानी में घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे है । झालावाड़ में सबसे अधिक 11.3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। जयपुर में मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही। इन दो दिनों में ही छह बड़े बांधों के गेट खोले गए हैं। प्रदेश के 33 में से 23 जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है।