नई दिल्ली, 17 मई । सोशल मीडिया कम्पनी मेटा के निदेशक और भारत में प्रमुख मनीष चोपडा आज मेटा से बाय बाय कर गये । मनीष चोपडा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ।
मनीष चोपडा मेटा के साथ जनवरी 2019 में जुडे थे ओर चार साल से अधिक समय तक काम करने के बाद मेटा का साथ छोड गये ।