नई दिल्ली, 28 फरवरी । सीबीआई की रिमांड पर चल रहे दिल्ली के उप मुख्यंत्री मनीष सिसोदिया और जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया और जैन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है ।
उपमुख्यंमत्री मनीष सिसोदिया कथित आबकारी घोटाले के मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर चल रहे और स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन करीब आठ महिने से अधिक समय से कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं।