नयी दिल्ली, 5 अप्रैल । दिल्ली शराब नीति प्रकरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 12 अप्रैल को सुनवाई होगी।
न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी। बुधवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद ये फैसला लिया।सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने कोर्ट में कहा. मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सबूत नहीं है।