शादीशुदा भी मिस यूनिर्वस बन सकेंगी ।

Married -can -also -become- Miss -Universe

Mumbai मुम्बई, 23 अगस्त । मिस यूनिर्वस का ताज पहनने के लिए अब विवाहित महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी ।

मिस यूनिर्वस का आयोजन करने वालों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तय नियमों में बदलाव किया है । नए बदलाव के अनुसार विवाहित महिलाएं भी अब इस प्रतियोगिता मिस यूनिर्वस में भाग ले सकेंगी । पहले के नियमों में विवाहित महिलाए इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकती थी ।

नए नियमों के अनुसार वर्ष 2023 में होने वाली मिस यूनिर्वस प्रतिस्पर्धा में शादीशुदा महिलाएं भी रैम्प पर आ सकेंगी । है ना विवाहित महिलाओं के लिए अच्छी खबर…..