जयपुर,28 अप्रैल । जयपुर के राजापार्क स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में पंजाबी समाज विकास संस्था की ओर से 30 अप्रैल को आयोजित होने वाले 19 वें परिचय सम्मेलन में पंजाबी समाज के अरोरा ,खत्री वी सिक्ख समाज के विवाह योग्य युवक व युवतियां भाग लेगी । इस मौके पर 25 वीं स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा।
पंजाबी समाज विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सगन लाल डोडा और महासचिव अनिल जय के अनुसार स्मारिका में राजस्थान , मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,गुजरात ,महाराष्ट्र ,हरियाणा ,दिल्ली ,पंजाब सहित अन्य प्रदेशों के पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक ,युवतियों के
रंगीन फोटो बायोडाटा के साथ प्रकाशित किए जा रहे हैं।
पंजाबी समाज विकास संस्था की ओर से आयोजित परिचय सम्मेलनों में अब तक 6 हजार से अधिक रिश्ते होना संस्था के प्रति समाज के लोगों के विश्वास के प्रतीक हैं।
डोडा के अनुसार रविवार को सम्मेलन में आने वाले युवक ,युवती व उनके अभिभावकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके आवास व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क होगी।