सामूहिक करवा चौथ सेलिब्रेशन बुधवार को

Karva Chauth-Mass -Karva- Chauth -celebration- on- Wednesday-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 31 अक्टूबर। जयपुर शहर में करवा चौथ के अवसर पर 51 जोड़े सामूहिक रूप से करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगे। मालवीय नगर स्थित होटल येनेला—द कनॉट हाउस में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी जोड़े विधि—विधान से एक साथ पूजन करेंगे व चौथ की कहानी सुनेंगे।

पंडित अरुण शर्मा द्वारा विधिवत यह पूजन कराया जाएगा। होटल येनेला के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी के बावजूद महिलाएं बहुत ही चाव से करवा चौथ का पूजन व साज—सिंगार करती हैं। इस खास अवसर पर उनके पति भी महिलाओं के साथ शामिल हो पाएं, इसी उद्देश्य के साथ यह खास कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें एक साथ विधि विधान से पूजा व्रत खोलने की तैयारी की गई है। पूजन के बाद सभी जोड़े एक साथ बैठकर भोजन करेंगे।

मोना शर्मा के अनुसार करवा चौथ  की कथा व इससे जुड़े विविध पहलुओं की जानकारी दी जाएगी और बताया जाएगा कि चांद को अर्घ देने के वैवाहिक जीवन में क्या मायने हैं। इस अवसर पर सभी कपल्स के लिए मनोरंजक गेम्स भी खिलाए जाएंगे।