महानायक अमिताभ बच्चन फिर लौटे सेट पर

Amitabh -Bachchan- returns- to- the -sets-mumbai

Mumbai मुम्बई, 3 सितम्बर । कोरोना की चपेट में दूसरी बार आए महानायक अमिताभ बच्चन अब स्वस्थ्य होकर सेट पर लौट आए है । हालाकि अमिताभ बच्चन ने पहले दिन  ओर दिनों के मुकाबले अधिक आराम किया ।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाक पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों से सांझा करते हुए लिखा है कि काम पर वापस आ चुका हूॅ । आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभार। अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोविड की चपेट में आने के बाद 9दिन तक आइसोलेेशन में रहे । आईसोलेशन की तय अवधि से दो दिन अधिक आईसोलेशन के बाद कोविड टेस्ट करवाया जिसमें नगेटिव रिपोर्ट आई है ।

महानायक ने अपने प्रशंसकों से कहा हमेशा की तरह सभी के प्रति मेरा प्यार। आप सभी ने इन दिनो में मेरी खूब चिंता की और मेैं आप सभी के सामने हाथ जोडता हूॅ । मैं KBC केबीसी सेट पर वापस आ गया हूॅ ।