मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, 3 महिलाओं की मौत ,पायलट सुरक्षित

MiG 21 -crashes - women- killed- pilot- safe-hanumangarh-rajasthan-india

हनुमानगढ़, 8 मई । भारतीय वायु सेना का लडाकू जेट विमान मिग-21 आज सूरतगढ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । दुर्घटनाग्रस्त विमान एक घर पर गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि पायलट कूद जाने से सुरक्षित बच गया है ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है जिनकी पहचान हो गयी है ।दो अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ के सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना की है। उन्होंने मिग-21 के पायलट एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मृत्यु होना दुखद है। मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी। photo courtesy social media