मिस राजस्थान 2022 की फाइनलिस्ट ने बिखेरा जलवा

Miss -Rajasthan -2022 finalist- sparkles-rajas-jaipur

जयपुर,18 जुलाई । जलमहल गुर्जर घाटी स्थित खज़ाना महल की भव्यता आज और बढ़ गयी जब मिस राजस्थान 2022 की फाइनलिस्ट सुंदरियों ने यहाँ फोटो शूट किया ।

मौका था ट्रेडिशनल और हेरिटेज प्रमोशन एक्टिविटी का और इसी के तहत 200 साल पुराने बारूद खाने के नाम से विख्यात खज़ाना महल में आज इन सुंदरियों ने विजिट किया । पहली बार 3 एकड़ में बने म्यूजियम में देश-दुनिया के 400 प्रकार के 20 हजार से अधिक करीब 100 साल से अधिक पुराने नायाब व बेशकीमती जेम स्टोन देखकर गर्ल्स हतप्रभ रह गयी ।

कोहिनूर की रिप्लिका को निहारते हुए बोलीवुड जेवलरी कलेशन को देखना तो मानो आज कोई सपना साकार हो गया हो। कुछ मोडल्स ने तो ट्राइबल जेवेलरी पहनकर देखी तो कुछ ने सोलह श्रंगार किया। प्रदेश में खुलने को तैयार अनूठे म्यूजियम को दर्शाती पत्थर की कहानी की फिल्म को खज़ाना महल के थियेटर में देखना इस सुंदरियों के लिए एक नया अनुभव था ।

Miss-Rajasthan-2022-finalist-sparkles-pink-city-jaipu
Miss-Rajasthan-2022-finalist-sparkles-pink-city-jaipu

मिस राजस्थान की 25 फाइनलिस्ट जब दुनिया की सबसे बड़ी रिंग के पास पहुंची तो यह एक अद्भुत नजारा था, होड़ मची थी इस रिंग के साथ पिक लेने की।

गौरतलब है कि म्यूजियम को 39 हिस्सों को बांटा गया है। जहां सेमी प्रिशियस स्टोन से बनी 111 किलो में दुनिया की सबसे बड़ी रिंग, रामेश्वरम वाले 7 पत्थर, जेम स्टोन आधारित विभिन्न देशों से निकले 500 तरह के स्टैम्प, असली उल्का पिंड का टुकड़ा, करोड़ों साल पुरानी संरक्षित डायनासोर की हड्डी, कोहिनूर की रैप्लिका, शार्क के असली दांत, नवग्रह से लेकर 21 सीटर हाइटेक मिनी थिएटर जैसे कई अट्रेक्शंस पहले फेज में दिखेंगे। दूसरे फेज में विजिटर्स को सिंगापुर के म्यूजियम की तर्ज पर माइंस का वर्चुअल व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से एक्सपीरियंस व रोप वे दिखाया जाएगा। एंटरटेनमेंट 7 क्रिएटिव वेंचर्स व म्यूजियम ऑफ जेम एंड जूलरी फेडरेशन जयपुर के सहयोग से शुरू होगा।

125 कैमरे की नजर और 4 फीट मोटी दीवारों के बीच रखे हैं गहने।फ्यूजन ग्रुप द्धारा व  खजाना महल के सहयोग से आयोजित राजस्थान के सब से बड़े प्रतिष्ठित और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान का  खजाना महल में  हेरिटेज प्रमोशन एक्टिविटी का आयोजन हुआ।

आयोजक योगेश मिश्रा  व निमिषा मिश्रा ने बताया की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच फैशन फोटोग्राफर वासु जैन ने ट्रेडिशनल शूट मे मॉडल्स को कैमरा में कैप्चर किया। साथ ही टॉप फाइनलिस्ट ने फेमस डिज़ाइनर मोनिका अडवाणी का कलेक्शन शोकेस किए साथ ही स्पर्श सलून की गीतू सचदेव का स्पेशल लुक देखने लायक था ।

Miss-Rajasthan-2022-finalist-sparkles-pink-city-jaipur-rajasthan.
Miss-Rajasthan-2022-finalist-sparkles-pink-city-jaipur-rajasthan.

म्यूजियम के निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि खज़ाना महल में रखे जेम्स स्टोन बेशकीमती हैं इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए हाइटेक सुरक्षा रखी गयी है। 125 नाइट विजन कैमरे लगे हैं। 50 परसेंट ऐसे कैमरे हैं जो हर बारीक मूवमेंट पर नजर रखेंगे। सभी कैमरे साउंड प्रूफ व विजुअल सेंसर बेस्ड है। सैलानियों के ज्वैलरी को छूने या उठाने पर तुरंत ही इंट्रूडर अलार्म बज उठेंगे। म्यूजियम में 4 फीट मोटी दीवारें है। 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड्स रहेंगे। एंट्री के दौरान सुरक्षा के लिहाज से सभी से आईडी कार्ड लेंगे। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक एंट्री रहेगी।

इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे आरटीडीसी के चेयरमेन (राज्यमंत्री) धर्मेन्द्र राठौड़ और वीएसडीसी के चेयरमेन (राज्यमंत्री) मुमताज़ मसीह ने मिस राजस्थान की सभी प्रतियोगियों को अपना आशीर्वाद दिया| इस अवसर पर  राठौड़ खजाना महल का भी दौरा किया और कहा कि आने वाले समय में खज़ाना महल एक ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन होगा जिसमे पूरे विश्व की जेम्स एंड जेवेलरी को एक ही छत के नीचे देखा जा सकेगा |

उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि देश में जो भी ट्यूरिस्ट आये वो राजस्थान जरुर आये और यह म्यूजियम निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा | मुमताज़ मसीह ने इस अवसर पर इसके निदेशक अनूप श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा कि जयपुर जेम्स जेवेलरी के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है और जल्द ही खज़ाना महल पूरी दुनिया में अपने कलेक्शन के लिए जाना जायेगा | इस अवसर पर खजाना महल के अन्य निदेशक मनोज श्रीमाल, सोमेश भार्गव और Museum ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन के जीतेश गर्ग भी उपस्थित थे।