आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस साल मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन अपना 25वां एडिशन मनाने जा रहा है। जिसमें 7 महीने राजस्थान के अलग-अलग शहरों में फैशन व ग्रूमिंग के अलग-अलग भव्य आयोजन किये जायेगें। मिस राजस्थान में रजिस्ट्रेशन करने के लिये मिस राजस्थान डॉट ओआरजी पर एप्लाई किया जा सकेगा।
मिस राजस्थान के चीफ पेट्रॉन राज बंसल ने बताया कि राजस्थान में मिस राजस्थान के ग्रूमिंग, ट्रेनिंग के चलते राजस्थान की गर्ल्स नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान का नाम रौशन कर रही है। इसी कड़ी को आगे बढाते हुये इस साल मिस राजस्थान का आयोजन वुमन इन पावर मेंट थीम पर किया जायेगा। जिसमें गर्ल्स को लाइफ चेंजिंग मूवमेंट भी दिये जायेंगे। मिस राजस्थान में इस साल देश की नामचीन हस्तियां गर्ल्स को ट्रेंड करती हुई नजर आयेगी।