जयपुर, 21 अप्रेल। राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद् के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि मिशन निर्यातक बनो अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित की जायेगी ।
उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नीति संबंधित जानकारी, बाजार अध्ययन के आधार पर अपने उत्पाद की पहचान, लागत एवं व्यापार विश्लेषण एवं उसी अनुरूप खरीद व उत्पादन रणनीति, उत्पाद आवागमन जोखिम और बाजार में उतार-चढ़ाव हेतु ईसीजीसी, क्रेडिट पत्र एवं पत्र लेखन इत्यादि के बारे में व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यशाला में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीयन आरंभ कर दिया है। प्रशिक्षण के लिए परिषद की वेबसाइट https://repc.in/mission-niryatak-bano पर सीधे आवेदन कर सकते है ।
अरोड़ा ने बताया कि राज्य से 2020. 21 में 72000 करोड़ के निर्यात में से 5180 करोड़ का निर्यात कृषि और खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में हुआ है। अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के साथ समन्वय बनाते हुए राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा ‘‘मिशन-निर्यातक बनों’’ चरण के तहत कृषि आधारित निर्यात में व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ, नवीन कृषि उद्योगों को भी निर्यात 5 दिसम्बर 2022 से प्रशिक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं की विशिष्ट जानकारी भी प्रदान की जा रही है।photo courtesy google