बेबाकी के लिए ख्यात विधायक पं भंवरलाल शर्मा नहीं रहे ।

MLA Pt Bhanwarlal Sharma, known for his impetuosity, is no more.

जयपुर, 9 अक्टूबर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चूरू जिले के सरदाशहर से विधायक पं भंवरलाल शर्मा का आज सवाई मान सिंह अस्पताल में निधन हो गया है। पं शर्मा को कल रात ही एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया था।

विधायक शर्मा को बेबाक और अपनी बात सीधे अंदाज में उठाने के लिए जाने जाते थे । अपने निवार्चन क्षेत्र के लोगों और आम आदमी की परेशानी को दूर करने में उनकी पहचान थी, घर आये व्यक्ति को बिना भोजन किए जाने नहीं देते थे ।पं शर्मा को जोडतोड में महारथी माना जाता था लेकिन कामयाबी मिलती इससे पहले ही भांडा फूट जाता था । उन्हे अपनी हाजिर जवाबी और बेबाकी बात के लिए कई बार कडवे फैसलों का सामना भी करना पडा था ।

शर्मा सरदारशहर से सात बार विधायक रहे। वे 8 वीं से लेकर 12 वीं विधानसभा तक सरदारशहर से 5 बार लगातार जीते। बीच में हार गए थे। ​वे कांग्रेस से पहले जनता पार्टी में रहे थे।

राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा समेत अनेक राजनेताओं ,ब्राहमण समाज के पदाधिकारियों ने पं भंवर लाल शर्मा के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पंडित शर्मा के अस्वस्थ्य होकर एसएमएस अस्पताल में कल भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद तुंरत अस्पताल पहुंच कर उनकी कुशलश्रेम पूछने के अलावा चिकित्सकों से उपचार की जानकारी प्राप्त की ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित परशुराम भवन पहुंचकर सरदारशहर विधायक स्व. भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

गहलोत ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने स्व. भंवरलाल शर्मा के पुत्र श्री अनिल शर्मा तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया।  गहलोत ने कहा कि स्व. भंवरलाल शर्मा जमीन से जुड़े हुए नेता थे। उनका अपने क्षेत्र और आमजन से गहरा लगाव था। उनके स्वर्गवास से प्रदेश को एक अपूरणीय क्षति हुई है।