मोअज्जम अली का निधन

जयपुर, 1 दिसम्बर । हंसमुख मिलनसार राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव भाई मोअज्जम अली का आज सुबह निधन हो गया ।

मोअज्जम अली प्रदेश भर में आलॅ इण्डिया मुशायरों की रौनक रहे । वे बहुत ही सरल ह्रदय एवं मृदुभाषी थे ।

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव भाई मोअज्जम अली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होने एक शोक सन्देश में कहा कि वे बहुत ही सरल ह्रदय एवं मृदुभाषी थे ।उनके देहांत से साहित्य जगत में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी पूर्ति असंभव है। मोअज्जम अली राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के भी सचिव रहें थे।