कोटपूतली:जयपुर:, 30 अक्टूबर । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना देश और जनता को मजबूती प्रदान करना है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को मजबूत करना, बहन बेटियों को पुरूषों के समान अवसर प्रदान करना, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पहुंचाकर देश को वापस सोने की चिडिया बनाने का है।
राठौड आज कोटपूतली में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे ।इससे पूर्व उन्होंने मोहनपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मोदी सरकार चारो तरफ लगातार विकास के कार्य कर रही है। कोटपूतली में ही देखे तों बीडीएम अस्पताल के विस्तार के लिए 38 करोड़, मदर चाईल्ड अस्पताल के लिए 4 करोड़, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉट के लिए एक करोड़ रूपये केन्द्र सरकार से मिले है। कोटपूतली में ईसीएचएस और पासपोर्ट कार्यालय खुला है यह भी केन्द्र सरकार की ही देन है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। चोरी, हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटना आम हो चुकी है। राज्य सरकार स्वयं तो विकास के कार्यों से कोसो दूर है। राज्य में केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा।