बंदर की शवयात्रा

Monkey -funeral -in -alwar-rajasthan-india

अलवर, 15 अक्टूबर । बिजली के करंट लगने से अपनी जान गंवाने वाले एक बंदर की आज बैंडबाजों के साथ शव निकाली गई और बाद में विधि विधान के साथ दफनाया गया ।

हुआ यूं कि गत गुरूवार को नीमराणा में बंदर को करंट लग गया था उसकी गंभीर हालत देखकर एक पशु पक्षी प्रेमी उपचार के लिए अलवर पहुंचाया  ।जहां उपचार दौरान बंदर ने आज दम तोड दिया । बंदर की मृत्यु होने पर लोगों ने हाथ थैले में एक कुर्सी लगा कर बंदर के पार्थिव शरीर को रखकर बैंडबाजों के साथ शव यात्रा निकाली । बाद में उसे विधि विधान के साथ दफना दिया गया ।