राजस्थान के 50 से अधिक कलाकार जुटेंगे जयपुर में

Art- Camp -Lalit- Kala- Academy-More- than 50 -artists- from -Rajasthan- will- gather- in -Jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 10 जून। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 12 जून से राज्य स्तरीय कैंप आयोजित किया जा रहा है ।सोमवार से अकादमी में शुरू होने जा रहे इस तीन दिवसीय आर्ट कैंप में राजस्थान के सभी जिलों से कलाकारों को चुना गया है । ललित कला अकादमी के चेयरमैन मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून सोमवार से राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों और गाँव के 50 कलाकारो का चित्रकला शिविर (आर्ट कैंप) होने जा रहा है।

इस युवा चित्रकार प्रोत्साहन कला शिविर में जयपुर सहित उदयपुर, अजमेर, अलवर, चितौड़‌गढ़, टोक, पाली, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, कोटा, बांसवाड़ा, झालावाड, किशनगढ़, वनस्थली, सीकर, जोधपुर, दौसा, सरदार शहर, राजगढ, बूंदी सवाईमाधोपुर आदि जगहों के कलाकारों में कृष्ण कुंडारा, विजय कुमावत, सुरेन्द्र सिंह, दिलीप डामोर, राम खिलाड़ी सैनी, श्रीकृष्ण महर्षि, सुमन जोशी, अजय मिश्रा, विकास मीणा, किर्ति सिंह, शिखा कुमारी, करुणा, अनुप्रिया राजावत, वर्षा झाला, दिव्या चौहान आदि के नाम हैं।

इस कला शिविर के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य ऐसे कलाकारों को सामने लाना है जो कि विगत वर्षों में हाशिये पर रहे हैं और श्रेष्ठ सृजन कार्य होने पर भी जिनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाई। इस शिविर में अधिकांश कलाकार युवा हैं और वे हैं जिन्हें अकादमी के किसी आर्ट कैम्प में भाग नहीं लिया है। सभी कलाकारों की अपनी विशिष्ट शैली है जिसे वे तीन दिवसीय कला शिविर में रूप प्रदान करेंगे। इन तीन दिनों में वरिष्ठ कलाकार तथा कला विशेषज्ञ, कला समीक्षक इन कलाकारों के कार्य पर वार्ता करेंगें।

अकादमी सचिव डॉ रजनीश हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कला शिविर के संयोजक अमित हारित तथा सह-संयोजक निखत अंसारी है। युवा कलाकारों तथा छात्र- कलाकारों को इस कला-शिविर में राजस्थान राज्य के प्रतिभावान चित्रकारो को कार्य करते हुए देख सकेंगे।

इस कला शिविर हेतु 200 के करीब कलाकारों के नाम चयन समिति के समक्ष रखे गये जिनमें तीन स्तर पर 50 कलाकारों के नामों का चयन किया गया। शिविर में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी अकादमी की कला दीर्घा में आयोजित होगी। इस कला – शिविर में बनी कलाकृतियों का ई—कॅटलॉग भी जारी किया जायेगा।

राज्य स्तरीय युवा प्रोत्साहन चित्रकार शिविर का उद्घाटन सोमवार दिनांक 12 जून को अकादमी स्थित सभागार में होगा। आर्ट कैंप का उद्घाटन राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, उपाध्यक्ष सुशील पारीक, पद्मश्री शाकिर अली तथा कलाविद सुब्रतो मंडल द्वारा किया जाएगा। युवा कलाकारों तथा छात्र- कलाकारों को इस कला-शिविर में राजस्थान राज्य के प्रतिभावान चित्रकार को कार्य करते हुये देख सकेंगे।

इस कला शिविर हेतु 200 के करीब कलाकारों के नाम चयन समिति के समक्ष रखे गये जिनमें तीन स्तर पर 50 कलाकारों के नामों का चयन किया गया।शिविर में बनी कलाकृतियों की प्रदर्शनी अकादमी की कला दीर्घा में आयोजित होगी। इस कला – शिविर में बनी कला कृतियों का ई. कैटलॉग भी जारी किया जायेगा।

राज्य स्तरीय युवा प्रोत्साहन चित्रकार शिविर का उद्घाटन सोमवार दिनांक 12 जून को अकादमी स्थित सभागार में होगा। आर्ट कैंप का उद्घाटन राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, उपाध्यक्ष सुशील पारीक, पद्मश्री शाकिर अली तथा कलाविद सुब्रतो मंडल द्वारा किया जायेगा।