सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ समीक्षा बैठक में शामिल हुए

MP- Col- Rajyavardhan- Rathore- attended -the- review -meeting-delhi

नई दिल्ली ,6 अगस्त ।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ आज कृषि भवन में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राजस्थान के संदर्भ में संकुल-आधारित व्यापार संगठनों (सीबीबीओ) और कार्यान्वयन एजेंसियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और उनके संवर्धन और मोदी सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को अन्नदाताओं के द्वार तक पहुंचाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित राजस्थान के सांसद  उपस्थित रहे।

मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने एवं उनके सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कृषि कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनका सीधा लाभ आज किसानों को मिल रहा है।

कर्नल राज्यवर्धन ने अधिकारियों से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के किसानों की आय दुगना करने के लिए अलग-अलग सरकारी योजनाओं द्वारा चल रहे कार्यों की प्रगति, उन्हे धरातल पर पहुंचाने के लिए एफपीओं बनाकर काम करने और किसानों को राहत पहुंचाने सम्बंधी विभिन्न विषयों पर अलग से चर्चा की।