MP घनश्याम तिवाडी मोरक्को में

bjp-MP -Ganshyam- Tiwari -jaipur-rajasthan-in -Morocco

मोरक्को , 14 जून । अन्तर्धार्मिक संवाद पर मोरक्को में चल रहे तीन दिवसीय संसदीय सम्मेलन का आज प्रथम दिवस। विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। भाजपा सांसद घनश्याम तिवाडी भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल है । यह प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में भाग ले रहा है ।

भारत देश एक भू-सांस्कृतिक राष्ट्र है, जिसकी अपनी एक विशिष्ठ परम्परा रही है। भारतीय संविधान में धर्मनिरपेक्षता, एकता, समानता इत्यादि विशिष्ठ गुणों का समावेश है, जो भारत को अपने आप में एक विशिष्ठ बनाती है।

तिवाडी ने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi भारत की एकता, अखण्डता बनाए रखने और देश के विकास के लिए नित नये कार्य कर रहे हैं, इसी का परिणाम है, आज देश की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे स्थान पर है।